नाहन:चंडीगढ़का लाअंब पांवटा साहिब देहरादून नेशनल हाइवे 7 पर अब राह आसान होंगी. जंक्शन इंप्रूवमेंट के तहत चल रहे कार्य के बाद यहां पर होने वाले सडक़ों हादसों पर भी रोक लग सकेगी. साथ ही यातायात समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी. यहां इंप्रूवमेंट जंक्शन के तहत कालाअंब से पांवटा साहिब हाइवे पर चार मुख्य स्थानों पर कार्य चल रहा है. यह वह स्थान हैं, जहां पर लोगों को यातायात अधिक होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (Kalaamb Paonta Sahib Highway)
साथ ही सड़क हादसे भी अक्सर पेश आते रहे हैं. ऐसे में संबंधित स्थानों पर मार्ग के विस्तारीकरण के साथ-साथ पैदल पथ का निर्माण भी करवाया जा रहा है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी नाहन के एक्सईएन प्रमोद उप्रेती ने बताया कि एनएच नाहन डिवीजन के तहत एनएच-07 पर तीन से चार स्थानों पर यातायात की समस्या काफी थी. यहां पर ट्रैफिक जंक्शन होने के कारण सड़क हादसों का भी खतरा बना रहता था. साथ ही लोगों को सड़क क्रॉस करने में भी काफी दिक्कत आ रही थी.