हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालाअंब से पांवटा साहिब तक NH-7 का विस्तारीकरण, चार जंक्शनों पर चल रहा काम

कालाअंब से पांवटा साहिब तक नेशनल हाईवे - 07 का विस्तारीकरण किया जा रहा है. इंप्रूवमेंट जंक्शन के तहत कालाअंब से पांवटा साहिब हाइवे पर चार मुख्य स्थानों पर कार्य चल रहा है. विस्तारीकरण के साथ-साथ पैदल पथ भी बनाया जा रहा है. (Expansion of National Highway)

Kalaamb Paonta Sahib Highway
नेशनल हाईवे का विस्तारीकरण

By

Published : Dec 4, 2022, 3:34 PM IST

नाहन:चंडीगढ़का लाअंब पांवटा साहिब देहरादून नेशनल हाइवे 7 पर अब राह आसान होंगी. जंक्शन इंप्रूवमेंट के तहत चल रहे कार्य के बाद यहां पर होने वाले सडक़ों हादसों पर भी रोक लग सकेगी. साथ ही यातायात समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी. यहां इंप्रूवमेंट जंक्शन के तहत कालाअंब से पांवटा साहिब हाइवे पर चार मुख्य स्थानों पर कार्य चल रहा है. यह वह स्थान हैं, जहां पर लोगों को यातायात अधिक होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. (Kalaamb Paonta Sahib Highway)

साथ ही सड़क हादसे भी अक्सर पेश आते रहे हैं. ऐसे में संबंधित स्थानों पर मार्ग के विस्तारीकरण के साथ-साथ पैदल पथ का निर्माण भी करवाया जा रहा है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी नाहन के एक्सईएन प्रमोद उप्रेती ने बताया कि एनएच नाहन डिवीजन के तहत एनएच-07 पर तीन से चार स्थानों पर यातायात की समस्या काफी थी. यहां पर ट्रैफिक जंक्शन होने के कारण सड़क हादसों का भी खतरा बना रहता था. साथ ही लोगों को सड़क क्रॉस करने में भी काफी दिक्कत आ रही थी.

नेशनल हाईवे का विस्तारीकरण

उन्होंने बताया कि पिछले साल विभाग द्वारा एक एस्टीमेंट स्वीकृत किया गया था. इसके तहत चार ट्रैफिक जंक्शन आते हैं, जिसमें कोलर, माजरा, दोसड़का व एक सैनवाला जंक्शन शामिल हैं. लिहाजा, इंप्रूवमेंट जंक्शन के अंतर्गत करीब 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली थी, जिसका कार्य अब लगभग पूर्ण होने को है. अगले माह तक संबंधित जंक्शन पर टारिंग का कार्य भी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-11वीं व 12वीं कक्षाओं के शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के लिए दो माह में आरएंडपी रूल्स बनाए सरकार- HC

इन जंक्शन पर मार्ग का विस्तारीकरण करने के साथ-साथ ड्रेनेज का निर्माण करवाया जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए सड़क किनारे पैदल पथ तैयार किए जा रहे हैं. सभी जगहों पर सड़क को चौड़ा भी किया जा रहा है. साथ ही यहां पर ट्रैफिक साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि संबंधित जंक्शन से गुजरने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न आए और वह सुरक्षित इन जंक्शन को पार कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details