हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जागरुकता की मुहिम, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

पांवटा साहिब में कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान जारी है. इलाकें को लोगों को इस महामारी के बारे में समय-समय पर जानकारी दी जा रही है. राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में कोरोना के टॉपिक पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 6, 2021, 12:34 PM IST

पांवटा साहिब:राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण पर निबंध लेखन का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण को कैसे रोका जा सकता है, छात्रों पर कोरोना का क्या प्रभाव पड़ा और ऑनलाइव पढ़ाई कैसा अनुभव रहा, क्या कोरोना ने किशोरों में तनाव का प्रभाव बढ़ाया, प्राकृतिक भोजन बढ़ाए प्रतिरोधक क्षमता जैसे विषयों पर निबंध लिखवाए गए.

प्रतियोगिताओं से बढ़ता है बच्चों का उत्साह

स्कूल की एनएसएस प्रभारी प्रतिभा पांडे ने बताया की कोरोना महामारी ने पूरे देश ही नहीं अपितु विदेश में भी अपने पांव पसार रखे हैं. इसके प्रति बच्चे-बच्चे को जागरूक करना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में एक नया उत्साह देखने को मिलता है.

बच्चों ने मन लगाकर की ऑनलाइन पढ़ाई

रासायनिक विज्ञान की प्रवक्ता पूनम खंतवाल ने भी बताया कि लगभग एक साल बाद स्कूल खुलने से वह बच्चों से रूबरू हुए हैं. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है किंतु छात्राओं का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसका कारण यह है कि बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से भी मन लगाकर पढ़ाई की है. प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व भर में लाखों-करोड़ों लोगों की जान ली है लेकिन हमारे देश ने इस पर विजय हासिल की है.

विजेताओं को सम्मानित करेंगे डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन

प्रधानाचार्य ने बताया कि हनी स्कूल की एनएसएस तथा स्काउट एंड गाइड की छात्राओं की ओर से मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए. यह प्रतियोगिता बच्चों को जागरूक करने के लिए करवाई गई है. इस प्रतियोगिता में जो भी छात्र जीतेगा उसको डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला: तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details