हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NPS के विरोध में कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांध कर किया कार्य, सरकार से की OPS लागू करने की मांग - पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग

मेडिकल काॅलेज सहित विभिन्न कार्यालयों में न्यू पेंशन स्कीम का विरोध जताया गया. पुरानी पेंशन की बहाली की मांग जोर पकड़ने लगी है. जिला सिरमौर में भी एनपीएस एम्प्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विरोध जताया.

protest against NPS
फोटो.

By

Published : Mar 17, 2021, 4:40 PM IST

नाहनःप्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर बुधवार को जिला सिरमौर में भी एनपीएस एम्प्लाइज यूनियन के कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विरोध जताया. डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल नाहन सहित विभिन्न कार्यालयों में एनपीएस कर्मचारियों ने अपनी बाजुओं पर काली पट्टियां बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की. दिन भर कर्मचारियों ने काली पट्टियां बांधकर ही कार्यालय के कामकाज को निपटाया.

नाहन ब्लाक के अध्यक्ष संदीप कुमार कश्यप ने बताया

एनपीएस एम्प्लाइज एसोसिशन नाहन ब्लाक के अध्यक्ष संदीप कुमार कश्यप ने बताया कि राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर आज कर्मचारियों ने एनपीएस के विरोध में अपने-अपने कार्यालय में काली पट्टियां बांधकर अपनी सेवाएं प्रदान की. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग उठाई.

वीडियो.

शिमला में पेंशन व्रत रखकर बजट जताई थी उम्मीद

कश्यप के मुताबिक 3 मार्च को राज्य कार्यकारिणी के निर्देशानुसार शिमला में पेंशन व्रत रखकर बजट में यह उम्मीद जताई थी कि सरकार संबंधित कर्मचारियों के लिए कुछ करेगी, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. इसके बाद 4 मार्च से लगातार शिमला में पेंशन व्रत चल रहा है. जिसके माध्यम से सरकार से एनपीएस कर्मचारियों के हित की मांग की जा रही है. इसी के तहत आज भी विरोध जताया है.

पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग

एनपीएस एम्प्लाइज एसोसिशन ने एनपीएस के विरोध में शुरू की गई. मुहिम में अधिक से अधिक कर्मचारियों से जुड़ने का भी आह्वान किया है, ताकि जल्द से जल्द उनके लिए भी पुरानी पेंशन को बहाल किया जा सके.

पढ़ें:रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details