नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल काॅलेज नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर की गई एक 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. मृत महिला कोरोना पॉजिटिव भी थी. मेडिकल कालेज नाहन में ही महिला का कोरोना टेस्ट लिया गया था.
जानकारी के अनुसार नाहन क्षेत्र के सुरला चासी की रहने वाली 61 वर्षीय महिला दिल की मरीज थी. साथ ही वह बुखार व सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी. बीमारी की वजह से उसे मेडिकल कालेज नाहन से बीते दिन गुरुवार दोपहर को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा सात हो गया है.
सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि 61 वर्षीय महिला को बुखार व हद्वय की बीमारी के चलते 16 सितंबर को नाहन मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया था. इसके बाद 17 सितंबर को मेडिकल काॅलेज में ही महिला का कोविड टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पाॅजीटिव पाई गई थी. 17 सितंबर को ही महिला को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया था, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.