Ahmedabad serial blast : 38 दोषियों को फांसी की सजा
अहमदाबाद सीरियल बम धमाका (Ahmedabad serial blast) मामले में अदालत (Ahmedabad blast verdict) ने 38 दोषियों को फांसी की सजा (38 convicts death penalty) सुनाई है. गुजरात की विशेष अदालत 2008 के इस बम धमाके के मामले (Ahmedabad serial bomb blast) में 14 वर्ष बाद फैसला सुनाया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ईडी की गिरफ्त में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का भाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम (1993 Mumbai blasts mastermind Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर को धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. जेल में बंद कासकर के खिलाफ हाल ही में धनशोधन का एक मामला दर्ज किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम तैयार, क्यूरेटर ने पिच को लेकर कही बड़ी बात
तकरीबन चार वर्षों बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन किया जा रहा है. 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T 20 match) खेले जाएंगे. मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बीसीसीआई ने दर्शकों की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ मैच के आयोजन की मंजूरी दे दी है. वहीं, दूसरी ओर पिच क्यूरेटर ने कहा कि मैच को लेकर दो पिच तैयार किए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बिलासपुर नहीं बनेगा नगर निगम, जानें मंत्री सुरेश भारद्वाज ने क्या कहा
बिलासपुर को नगर निगम बनाने की चाह रखने वाले नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के सपना फिलहाल साकार नहीं हो (Bilaspur will not become a mc)पाएगा. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बिलासपुर को नगर निगम बनाने के लिए बिल्कुल मना कर दिया. शुक्रवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे मंत्री सुरेश भारद्वाज ने (Minister Suresh Bhardwaj visit to Bilaspur)कहा कि एम्स बन जाने से बिलासपुर को नगर निगम का दर्जा नहीं दिया जा सकता. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में कुर्सी पर राजनीति: कुलदीप राठौर बोले- कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी कुर्सी की चिंता करें जयराम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Singh Rathore on Una tour) का ऊना पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने (Kuldeep Rathore targeted CM Jairam) कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और खुद उनकी कुर्सी पूरी तरह से महफूज है. हिमाचल प्रदेश में इस वक्त यदि किसी की कुर्सी महफूज नहीं है तो वह जयराम हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...