हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

थोड़ी सी जो पी ली हैं...नशे में धुत्त शराबी ने जमकर मचाया हुड़दंग...देखें VIDEO - ददाहू

यही नहीं हालात ऐसे थे कि नशे में शराबी लगातार सड़क पर झूमता रहा और यातायात तक को बाधित कर दिया. इतना ही नहीं शराबी चलती बस को रोककर उसके आगे भी झूमता रहा. यह हंगामा काफी देर तक मुख्य सड़क पर चलता रहा.

नशे में धुत शराबी हुड़दंग मचाता हुआ

By

Published : Jun 1, 2019, 6:51 PM IST

नाहनः थोड़ी सी जो पी ली हैं, चोरी तो नहीं की है. जी हां संभवतः किसी गीत को ध्यान में रखते हुए धार्मिक नगरी श्री रेणुका जी के तहत ददाहू बाजार में मुख्य सड़क पर नशे में बुरी तरह से धुत्त एक शराबी ने जमकर हुड़दंग मचाया.

नशे में धुत शराबी हुड़दंग मचाता हुआ

यही नहीं हालात ऐसे थे कि नशे में शराबी लगातार सड़क पर झूमता रहा और यातायात तक को बाधित कर दिया. इतना ही नहीं शराबी चलती बस को रोककर उसके आगे भी झूमता रहा. यह हंगामा काफी देर तक मुख्य सड़क पर चलता रहा. लिहाजा लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पढ़ेंःएक ऐसा शहर जिसका नामकरण देवी के नाम से हुआ, जानिए क्या है माता शूलिनी का इतिहास

तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि उक्त शराब किस तरह से बस को रोककर आगे झूम रहा है और यातायात बाधित कर रहा है. वहीं लोगों का भी आरोप है कि वहां पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था. शिकायत पर भी कोई नहीं पहुंचा. हैरानी की बात है कि शराबी व्यक्ति काफी समय तक बाजार में हंगामा करता रहा, लेकिन यहां पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

नशे में धुत शराबी हुड़दंग मचाता हुआ

बाजार में मौजूद एकमात्र होमगार्ड कर्मी उसे समझाने का प्रयास करता रहा, लेकिन वह उसी से उलझ गया. इस पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कर्मी ने पुलिस थाना में मामले की जानकारी दी. इसके बावजूद काफी समय तक थाने से पुलिस स्टाफ घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिसको लेकर लोगों में काफी रोष देखा गया.

ये भी पढ़ेंः5 जिंदगियां बचाने के लिए 500 KM दौड़ेगा सुनील, इस दिन से द ग्रेट सिरमौर रन-3 का होगा आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details