नाहन: 3 राज्यों के साथ सटे जिला सिरमौर में भी दिन प्रतिदिन नशा तस्करी(drug smuggling in sirmaur) के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस भी इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर लगातार शिकंजा कस रही है. अब इसी कड़ी में पुलिस ने स्मैक की तस्करी(smack smuggler arrested) करते हुए एक और व्यक्ति को दबोचने में सफलता हासिल की है.
मामला उपमंडल पांवटा साहिब(sub division paonta sahib) का है. यहां बीती रात पुलिस ने कालाअंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07(kalaamb paonta sahib national highway-07) पर सुखचैनपुर के समीप एक गाड़ी से 18.18 ग्राम स्मैक बरामद(Smack recovered) की है. पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर(paonta sahib dsp veer bahadur) ने मामले की पुष्टि की है.