हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू के बीच भी बाज नहीं आ रहे नशेड़ी, भीतरकुई गांव में पहुंचे भांग मलने - bheetarkue village

सिरमौर के भीतरकुई गांव में कुछ नशेड़ी युवक भांग के पौधे मलते दिखाई दिए. वहीं, माजरा, पुरुवाला, पांवटा, शिलाई के थाना प्रभारी को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि नशा तस्करों पर नजर बनाए रखें.

drug addictors were seen rubbing cannabis plants
भीतरकुई गांव में पहुंचे भांग मलने

By

Published : May 6, 2020, 4:56 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के बीच भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. नशा तस्कर प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जिला सिरमौर के भीतरकुई गांव में कुछ नशेड़ी युवक भांग के पौधे मलते हुए दिखाई दिए.

ग्रामीणों के बोलने के बावजूद भी नशा तस्करों पर कोई असर नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि कर्फ्यू में मिली ढील के दौरान पुलिस सख्ती से अपना कर्तव्य पूरा कर रहे है. घरों से बाहर निकलने पर पुलिस सभी से पूछताछ कर रहे है, लेकिन नशा तस्करों पर शिकंजा कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

लोगों ने कहा कि कर्फ्यू के बीच भी नशा तस्करों के हौसले बुलंद है. वहीं, डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि माजरा, पुरुवाला, पांवटा, शिलाई के थाना प्रभारी को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि नशा तस्करों पर नजर बनाए रखें.

गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा द्वारा नशा मुक्त अभियान नाकाम साबित होता दिखाई दे रहा है. इतनी सख्ती बरतने के बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

बता दें कि वहीं, पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 भट्ठियां और 5000 लीटर लाहन मौके पर ही नष्ट कर दी. उपमंडल पांवटा साहिब के अखाड़ा और बंगाली बीट में वन विभाग की टीम ने 5000 लीटर लाहन को नष्ट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details