नाहन: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. संकट के इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकजुटता का संदेश दे रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने आज रात 9 बजे देशवासियों से दीया, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का संदेश देने की अपील की है. इसी के मद्देनजर नाहन चौगान मैदान में मिट्टी से बने दीपक की बिक्री के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए हैं, ताकि लोग दीपक आसानी से खरीद सके.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों से प्रधानमंत्री की मुहिम को भावनात्मक सहयोग देने की अपील की है. बिंदल ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती आदि से रोशनी करने का आह्वान किया है.