हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में कुतिया को मारने पर FIR, सीसीटीवी फुटेज देख मालिक ने नौकर के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत - पांवटा साहिब में कुत्ते की पीट पीटकर हत्या

पांवटा साहिब से क्रूरता की सारी हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. नौकर ने जब देखा कि घर में कोई नहीं है तो हैवान बन गया और कैंडी को बेरहमी से मार डाला. सीसीटीवी फुटेज ने कुतिया (कैंडी) की मौत का राज खोला. पढ़ें. (Dog Murder Case In Paonta Sahib)

Dog beaten to death in Paonta Sahib
Dog beaten to death in Paonta Sahib

By

Published : Nov 28, 2022, 5:20 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 5:39 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एक पालतू कुतिया कैंडी की संदिग्ध मौत का राज सीसीटीवी फुटेज ने खोल डाला है. लिहाजा शिकायत के बाद पुलिस ने नौकर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Killing of dog in Paonta Sahib) (Suspicious death of bitch Candy)

पांवटा साहिब में कुतिया की हत्या:इस संबंध में पांवटा साहिब के रहने वाले अरुण गोयल पुत्र स्वत्र ज्ञान चंद गोयल ने पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में अरुण गोयल ने पुलिस को बताया कि वो 24 नवंबर को परिवार सहित बाहर गए थे. रात्रि करीब पौने 9 बजे उनके नौकर ललित ने फोन पर सूचना दी कि कुतिया कैंडी रसोईघर में मृत अवस्था में पड़ी है. (pet bitch murder case in paonta sahib)

सीसीटीवी ने खोला कैंडी की हत्या का राज:सूचना के बाद वह रात्रि एक बजे अपने घर पहुंचे और देखा कि कैंडी मृत अवस्था में पड़ी है. चारों तरफ खून बिखरा था. उन्होंने प्राकृतिक रूप से मरा समझकर 25 नवंबर को वालिया पंप के सामने अपने निजी प्लॉट में कैंडी को दफन कर दिया. इसके बाद घर आकर 24 नवंबर की शाम की सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि नौकर बद्रीदत निवासी गांव मुआनी जिला पिथोरागढ़ ने कैंडी को गुस्से में गलत तरीके से उठाते हुए और उसको मारते हुए रसोई घर में ले गया था.

नौकर के खिलाफ मामला दर्ज: सीसीटीवी फुटेज में नौकर रसोई से करीब एक मिनट बाद बाहर निकलते दिख रहा है. बाहर आने के बाद रसोई का दरवाजा बंद करते हुए सीसीटीवी में नौकर कैद हुआ है. शिकायतकर्ता के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से साफ नजर आ रहा है कि कैंडी की प्राकृतिक मौत नहीं हुई है, बल्कि उसे मारा गया है. उधर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने नौकर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-चूहा मारने वाले आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, नाले में डुबो-डुबोकर ली थी जान

Last Updated : Nov 28, 2022, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details