प्रसिद्ध तीर्थ स्थल त्रिलोकपुर में दर्शन करने आया बुजुर्ग श्रद्धालु पहाड़ी से गिरा, मौत - पंजाब
राजपुरा (पंजाब) के सिमली निवासी दीप सिंह (65) अपने साथी निर्मल के साथ मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे. यहां से माथा टेकने के बाद दीप सिंह अपने साथी के साथ वापिस त्रिलोकपुर आ रहे थे. इस बीच बुजुर्ग शौच करने के लिए रुका, जहां अचानक ढांक में गिरकर उसकी मौत हो गई.
कॉन्सेप्ट इमेज
नाहनः औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के साथ सटे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल त्रिलोकपुर में ढांक से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार पंजाब का एक श्रद्धालु अपने साथियों के साथ त्रिलोकपुर स्थित माता बालासुंदरी मंदिर में दर्शन के लिए आया था.