नाहन: पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करे लिए भेज दिया है. फिलहाल, मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
गिरि नदी के किनारे मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी - himachal news
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में गिरि नदी के किनारे मिला एक युवक का शव. मौत के कारणों की जांच में जुटी पुलिस.
जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र पच्छाद के कोटला भरोग के पास गिरि नदी के किनारे पुलिस को एक शव बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत अत्यधिक शराब के सेवन से हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के एक मकान पर लेंटर डालने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान काम खत्म होने के बाद हुई पार्टी में युवक ने शराब पी थी. मृतक की शिनाख्त पच्छाद के वासु गांव निवासी सतीश (32) पुत्र ईश्वरदत्त के तौर पर की गई है.
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.