पांवटा साहिबः जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में शुक्रवार को पहुंचे उपायुक्त सिरमौर ने संवेदनशील नाकों का का जायजा लिया. साथ ही नाकों पर तैनात कर्मियों से बातचीत भी की. वहीं, उपयुक्त सिरमौर ने बताया कि प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर द्वारा दिशा निर्देशों के बाद अब पूरे जिले में सेनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. भीड़ वाले इलाकों को पहले ही बंद करवा दिया गया है.
देश प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना वायरस बाद एजुकेशन इंस्टीट्यूट पहले से ही बंद करने के निर्देश जारी कर दिए थे. उसके बाद जहा बच्चे खेलने में ज्यादा व्यस्त हो रहे थे. उन्हें वहां पर ऐसे स्थानों पर इकट्ठा ना होने के लिए मना किया गया है. वहीं, जिला भर में सभी सरकारी कार्यालयों और बस स्टैंड पर बसों में सेनिटेशन करवाया गया है.