श्री रेणुका जी: जिला सिरमौर में स्थित ददाहू बाजार में बेसहारा पशुओं की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है. यहां सैकड़ों बेसहारा पशु बाजार में घूम रहे हैं. इनमें से कई पशु टैग लगे हुए भी हैं.
कई बार ये पशु बच्चों और बुजुर्गों को मारकर घायल भी कर देते हैं. ऐसे हादसे बाजार में कई बार देखे भी जा चुके हैं. साथ ही सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या ज्यादा होने से जाम भी लग जाता है, जिसके कारण वाहन चालकों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा कई बार ये पशु हादसे का शिकार बन जाते हैं. साथ ही कई बार हादसों का कारण बन जाते हैं. इन बेसहारा पशुओं के कारण छोटे-मोटे हादसे दिन प्रतिदिन होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि इस बारे में पंचायत को कई बार सूचित भी किया जा चुका है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है.
उधर, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि सड़कों पर बेसहारा पशु छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पालतू पशुओं के सड़क पर पकड़े जाने पर मालिक को उसे जुर्माना देकर छुड़ाना होगा.