पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रोजाना कई राज्यों के लोगों की आवाजाही होती है. यहां ज्यादातर उत्तराखंड, यूपी, और हरियाणा के लोग अक्सर काम के लिए आते हैं. ऐसे में ई पास न बनने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने कहा कि प्रदेश में आने के लिए ई-पास की जरूरत है. यहां से बाहर जाने के लिए ई-पास की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति के बाहरी राज्य जाने पर 48 घंटे के अंदर वापिस लौटने पर पास की जरूरत नहीं है.
डीसी सिरमौर ने कोरोना महामारी को लेकर फैल रही अफवाहों पर कहा कि लोगों को अफवाहों से दूर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे ई-पास की जरूरत नहीं है. बीमार लोग तुरंत अपना उपचार करवाने के लिए जा सकते हैं.
डीसी ने कहा कि ई-पास के लिए पहले से ही सिरमौर प्रशासन सतर्क है. इसके लिए रणनीति पहले ही बना दी गई थी. उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आए लोगों के कारण ही कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इसलिए बाहर से आ रहे लोगों की ही एंट्री नाके पर की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके.
उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी ने बताया कि सिरमौर में कोरोना संक्रमण के मामले के चलते प्रशासन काफी सतर्क हो चुका है. यहां ई पास की कोई समस्या नहीं है. लोगों से इस वायरस को लेकर सतर्क रहने और बचाव रखने की बात कही जा रही है. इसके अलावा सिरमौर के रुके हुए कामों को पटरी पर लाने के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:सिरमौर में 4.32 लाख पशुधन में से 78 हजार की टैगिंग, लगाए जा रहे विशेष टैग
ये भी पढ़ें:कोरोना काल में नाहन वासियों को मिली राहत, हाउस टैक्स में मिलेगी छूट