हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में बहू ने दराती से सास पर किया हमला, मामला दर्ज - बहू ने सास पर दराती से हमला

संगडाह पुलिस थाना के तहत जुनैली गांव में बहू ने सास पर दराती से हमला कर दिया. बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

सिरमौर में बहू ने दराती से सास पर किया हमला

By

Published : Aug 22, 2019, 5:38 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के संगडाह पुलिस थाना के तहत जुनैली गांव में बुजुर्ग महिला पर उनकी बहू ने दराती से हमला कर घायल कर दिया. घायल महिला शांति देवी को उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल लाया गया.

जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के कारण सास बहू में नोक-झोंक के बाद बहु ने दराती से सास पर हमला कर दिया. संगड़ाह अस्पताल की 108 एंबुलेंस खराब होने के कारण घायल महिला को करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद निजी गाड़ी में लिफ्ट मिली.

शांति देवी ने बताया कि काफी अरसा पहले उसके पति का देहांत हो चुका है. उनकी बहू पहले भी उनसे झगड़ा कर चुकी है.
डीएसपी संगड़ाह अनिल धोलटा ने बताया कि आरोपी बहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत तेजधार हथियार से हमला करने का केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण उत्साहित, पच्छाद में चेकडैम बना सिंचाई के लिए वरदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details