नाहनः उपमंडल नाहन की देवनी पंचायत के कौंथरों गांव में किसान की गौशाला में आग लगने से जान माल का नुसान हुआ है. इस अग्निकांड में एक बछड़ी जिंदा जल गई है, जबकि एक गाय बुरी तरह झुलस गई. वहीं, गोशाला में रखा कुछ घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया.
गौशाला में आग लगने से जिंदा जली बछड़ी, लाखों का सामान जलकर राख - गौशाला में अचानक आग लग गई
देवनी पंचायत के गांव कौंथरों में गौशाला में आग लगने के कारण एक बछड़ी जिंदा जल गई और एक गाय की बुरी तरह झूलस गई. आगजनी की इस घटना में करीब एक लाख का नुकसान हुआ है.
Cowshed fire accident at nahan
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग के चलते गौशाला राख के ढेर मे तबदील हो गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर बाद कौंथरों गांव के सुरजीत सिंह की गौशाला में अचानक आग लग गई. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. आग से करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है. लकड़ी से बनी इस गौशाला में आग लगने के कारण चंद मिनटों में सब कुछ जल कर राख में तबदील हो गया.
Last Updated : Nov 14, 2019, 7:56 PM IST