नाहन: मेडिकल काॅलेज नाहन में बर्मापापड़ी के डाकरा गांव से ताल्लुक रखने वाली कोरोना पाॅजिटिव महिला की कोख से जन्मी 7 दिन की बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि हर कोई यही समझ रहा था कि बच्ची की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
दरअसल बर्मापापड़ी पंचायत के गांव डाकरा की रहने वाली एक महिला ने सिजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से 30 मई को नाहन मेडिकल काॅलेज में एक बच्ची को जन्म दिया था.
महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट चार जून की रात आई थी. यह वो ही दिन था, जब नाहन विकास खंड में उक्त महिला सहित सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में भी खलबली मच गई थी. सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला का इलाज त्रिलोकपुर स्थित कोविड हेल्थ सेंटर में चल रहा है.