नाहनः श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विनय कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस अभियान के माध्यम से विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत करवा रहे हैं. साथ ही जनसमस्याएं भी सुन रहे हैं.
विधायक विनय कुमार ने बताया
मीडिया से बात करते हुए विधायक विनय कुमार ने कहा कि उनके द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का मकसद पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से लोगों को रूबरू करवाना और लोगों की समस्याओं को सुनना है.
लोगों की समस्याओं का किया समाधान
उन्होंने बताया कि अपने कार्यक्रम के दौरान अभी तक कई पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान भी किया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान वह प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा विकास को लेकर किए जा रहे दावों और दुष्प्रचार के बारे में भी लोगों को अवगत करवा रहे हैं, ताकि लोगों को जमीनी हकीकत पता चल सके, क्योंकि सही मायने में कांग्रेस ने ही प्रदेश भर में समूचे विकास कार्य किए हैं.
विधायक पैदल चलकर कर रहे सभी पंचायतों का दौरा
विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कांग्रेस विधायक पैदल चलकर सभी पंचायतों का दौरा कर रहे हैं और इस दौरे से यह भी साफ है कि विधायक विनय कुमार आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की भी तैयारी कर रहे हैं. जनसंपर्क अभियान में विधायक के साथ कई कांग्रेसी समर्थक भी शामिल है.
ये भी पढ़ें:IGMC के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट