हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेणुका जी के विधायक विधानसभा में सरकार के जवाबों से दिखे नाराज, CM पर लगाया अनदेखी का आरोप

विधानसभा सत्र में रेणुका के कांग्रेस के विधायक जयराम सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. रेणुका विस क्षेत्र के एलीमेंटरी और हायर एजूकेशन के शिक्षण संस्थानों में 533 पद रिक्त पडे़ हैं. डाक्टरों व तकनीकी स्टाफ के भी 133 पोस्टें खाली पड़ी हुई हैं. विधायक विनय कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया कि जयराम सरकार सिर्फ अफसरों और कर्मचारियों के तबादलों में ही व्यस्त है.

congress MLA

By

Published : Aug 28, 2019, 7:15 PM IST

नाहनः हिमाचल विधानसभा सत्र में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सवाल गूंजे. सरकार की ओर से दिए गए सवालों के जवाबों से कांग्रेस विधायक नाराज नजर आए. श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार ने वर्तमान जयराम सरकार पर कईं गंभीर आरोप लगाए.

कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि विधानसभा के दौरान उन्होंने अपने विस क्षेत्र से जुडे़ जो सवाल पूछे उनके जवाब सुनकर बेहद दुख होता है. वर्तमान सरकार केवल कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले करने में ही व्यस्त है. सरकार का शिक्षण, स्वास्थ्य संस्थानों, सरकारी कार्यालयों की तरफ कोई ध्यान नहीं है.

विधायक विनय कुमार ने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में एलीमेंटरी एजुकेशन के 275 पद रिक्त चल रहे हैं. इसी तरह हायर एजुकेशन में 258 पद खाली चल रहे हैं. रेणुका जी में ही शिक्षा विभाग में इतने पद खाली पड़े हैं. ऐसे में सरकार कैसे शिक्षा का स्तर उपर उठाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें - यहां डेढ़ Km तक कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाए जाते हैं मरीज, मंत्री ने आरोप को सिरे से नकारा

विनय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न के जावाब में सरकार ने कहा कि पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की 27 में से 25 पोस्टें खाली हैं. इसी तरह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की 27 में से 17 पोस्टें खाली हैं. रेणुका विस क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में डाक्टरों व तकनीकी स्टाफ के कुल 215 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 133पद खाली पड़ी है. विधायक विनय कुमार ने जयराम सरकार से से रेणुका विस क्षेत्र की तरफ भी ध्यान देने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें -HIV रिपोर्ट मामला: सदन में मोहन लाल बरागटा ने उठाया मुद्दा, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details