हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुक्खू ने जयराम सरकार पर बोला हमला, कहा: मंत्रियों पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप...चुप बैठे हैं सीएम - सुखविंदर सिंह सुक्खू

पांवटा साहिब में पहुंचे पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता की. सुक्खू ने प्रदेश सरकार जनमंच की योजना पर जमकर हमला बोला.

sukhvinder sukhu at paonta sahib
पांवटा साहिब में पहुंचे सुखविंदर सुखू

By

Published : Jan 29, 2020, 12:04 PM IST

पांवटा साहिबः कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को पांवटा साहिब में एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे. सुखविंदर सुक्खू ने कार्यक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश सरकार की जनमंच योजना पर सवाल उठाए. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भ्रष्टाचार के आरोप भी प्रदेश सरकार पर लगाए हैं.

पावंटा नगर परिषद के वायरल वीडियो मामले में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पावंटा नगर परिषद में भ्रष्टाचार के अलावा आए दिनों मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री और सरकार चुप बैठी है.

वीडियो.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने कहा कि सरकार की जनमंच में जुटने वाली भीड़ से साफ हो गया है कि आम लोगों को अपने काम करवाने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं जनमंच में आम लोगों के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है.

लोगों की समस्याओं का फॉलोअप नहीं किया जाता है. एक जनमंच का खर्चा लगभग पांच लाख से अधिक आ जाता है. उसके बावजूद भी लोगों की समस्याएं का निपटारा नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details