हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार, युकां डटकर करेगी जयराम सरकार का सामनाः प्रेम डोगरा - nahan update

युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक में राज्य महासचिव ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा की बेहतर कार्य करने वालों को उचित स्थान मिलेगा और ठीक से काम ना करने वालों पर भी नजर रहेगी.

Congress government
फोटो.

By

Published : Mar 7, 2021, 5:42 PM IST

नाहनःजिला मुख्यालय नाहन स्थित कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता युकां के प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी प्रेम डोगरा ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ वर्ष 2022 में दोबारा से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को काबिज करने पर विस्तार से चर्चा की गई. इसको लेकर राज्य व जिला स्तर के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया.

सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाएं कार्यकर्ता

साथ ही यह भी आह्वान किया कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाएं. बैठक के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राज्य महासचिव एवं जिला प्रभारी प्रेम डोगरा ने कहा कि संगठन में जो बेहतर कार्य कर रहे हैं. उन्हें अच्छे स्थान पर ले जाएंगे.

वीडियो.

बूथ स्तर पर अच्छी टीम का होगा गठन

यदि कोई ठीक से कार्य नहीं करेगा ऐसे लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. युवा कांग्रेस का प्रयास है कि बूथ स्तर पर एक अच्छी टीम का गठन किया जाएगा. जिससे ग्रास रूट पर कांग्रेस पार्टी का एक अच्छा ग्राफ बन सके. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पुनः काबिज हो सके. उसके लिए हर क्षेत्र में युवा कांग्रेस के लोग जनता को जागरूक करेंगे.

सरकार की तानाशाही को लेकर सामना करेगी युवा कांग्रेस

साथ ही जनता को यह भी बताएंगे कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से जनविरोधी है. हाल ही में विधानसभा से कांग्रेस के 5 विधायकों को भी निलंबित करने सहित अन्य मुद्दों पर सरकार की तानाशाही को लेकर भी युवा कांग्रेस डटकर सामना करेगी और 2022 में फिर से कांग्रेस की सरकार को प्रदेश में बनेगी.

पढ़ें:पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

बैठक में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विरेंद्र झाल्टा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनता के बीच ले जाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें:मंत्री सरवीण चौधरी ने बजट को सराहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details