नाहन: जिला मुख्यालय नाहन की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस ने जिला प्रशासन सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि यदि जल्द सड़कों की हालत नहीं सुधारी गई तो कांग्रेस को मजबूरन आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा. यही नहीं कांग्रेस का यह भी कहना था कि समाधान ना होने की सूरत में प्रशासन सहित अधिकारियों का घेराव करने से भी पार्टी किसी तरह का गुरेज नहीं करेगी.
नाहन की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा दरअसल नाहन की पेयजल आपूर्ति के लिए तीसरी पेयजल योजना प्रस्तावित है, जिसके लिए शहर के विभिन्न हिस्सों में पेयजल आपूर्ति लाइनें बिछाने का कार्य किया जा रहा है. पिछले कई महीनों से सड़के तो खोद दी गई हैं, लेकिन धूल मिट्टी से लोगों का जीना दुश्वार कर हो गया है. गड्ढों में गिरकर बुजुर्ग व बच्चे चोटिल हो रहे हैं. जाम की समस्या आम हो गई है.
नाहन की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा इसी समस्या पर कांग्रेस ने गुरुवार को उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और जल्द समस्या के समाधान की मांग की है. पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि पार्टी विकास कार्यों का विरोध नहीं करती, लेकिन लाइनों को बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों की कोई सुध नहीं ली जा रही है, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि जल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो प्रदर्शन के साथ-साथ अधिकारियों का घेराव करने से भी पार्टी पीछे नहीं हटेगी. उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जाए. खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस के इस एलान के बाद अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है और कब तक शहरवासियों को इस गंभीर समस्या से निजात मिल पाती है.
ये भी पढ़ें-हिमाचल का 22 वर्षीय जवान कश्मीर में शहीद, दो बहनों का इकलौता भाई था करनैल सिंह