हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद में कांग्रेस ने फिर पकड़ा पाइपों का जखीरा, PCC चीफ राठौर ने लगाए ये आरोप - आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह

गौरतलब है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों राजगढ़ बस स्टैंड के समीप पाइप से भरा एक ट्रक भी पकड़ा था, जिसकी शिकायत भी उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी से की गई थी.

पच्छाद में कांग्रेस ने फिर पकड़ा पाइपों का जखीरा

By

Published : Oct 12, 2019, 8:28 PM IST

नाहन: पच्छाद उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस ने एक बार फिर पाइपों का जखीरा पकड़ा है. राजगढ़ के वासनी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कार्यकताओं के साथ मिलकर ये पाइपें पकड़ी हैं.

कांग्रेस ने पच्छाद उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ राज्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज जब वह चुनाव प्रचार के दौरान वासनी क्षेत्र में पहुंचे तो ग्रामीणों ने पीने की पाइपों का जखीरा दिखाया. ये डेढ़ ईंच की पाइपें है, जो पिछली रात ही यहां उतारी गई थी.

उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि इन पाइपों की यहां कोई जरूरत नहीं है. कामोवश यही स्थिति पूरे पच्छाद क्षेत्र में है. हर जगह पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ट्रकों से हर गांव के आसपास पाइपें उतरवा रहे हैं और ग्रामीणों का यह प्रभाव देने का प्रयास कर रहे हैं कि पीने के पानी के लिए इन पाइपों की सप्लाई करने वाले हैं. राठौर ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता गांवों में जाकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.

वीडियो.

युवकों को कहा जा रहा है कि उनकी नौकरी पक्की है और 24 तारीख को आकर वह अपना नियुक्ति पत्र ले सकते हैं. इस तरह की कवायदें पूरे चुनाव क्षेत्र में चल रही है. कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा अपनी हार को देखते हुए और अपनी गुटबाजी को देखते हुए अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए साम, दाम, दंड, भेद का प्रयोग करके जनमत को अपनी तरफ करने का कुप्रयास कर रही है.

गौरतलब है कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों राजगढ़ बस स्टैंड के समीप पाइप से भरा एक ट्रक भी पकड़ा था, जिसकी शिकायत भी उन्होंने सहायक निर्वाचन अधिकारी से की गई थी. कांग्रेस ने बीजेपी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. साथ ही ये भी साफ किया कि पच्छाद में उपचुनाव निष्पक्ष ढंग से नहीं हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: सिरमौर च 1356 बोतल अवैध शराबा समेत इक शख्स गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details