नाहन: कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर सिरमौर में हर उचित कदम उठाए जा रहे हैं. विशेषकर इस संक्रमण से बचाव को लेकर टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिला सिरमौर में भी लगातार कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. मौजूद में हर दिन 150 से 200 सैंपल की जांच हो रही है.
सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि अब तक जिला में सात हजार के करीब कोरोना के टेस्ट हो चुके हैं और प्रयास किए जा रहे हैं कि टेस्टिंग की रफ्तार को और तेज किया जाए.
पुलिस, नगर परिषद के सफाई कर्मचारी, आशा वर्कर्स की भी टेस्टिंग हो रही है. इसके अलावा खांसी, जुकाम आदि के लक्षण वालों की रेंडम सेंपलिंग भी की जा रही है. विशेषकर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सैलून संचालकों व सब्जी विक्रेताओं के भी रेंडम सेंपलिंग हो रही है.