पांवटा साहिब: गुरु नगरी पांवटा साहिब से करीब 3 किलोमीटर दूर कुंजा मातलियो में इको पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क का निर्माण वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में किया गया है. सिरमौर के पांवटा क्षेत्र का यह पहला इको पार्क है, जहां पर लोगों को हर सुविधाएं मिलेंगी. यहां पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के सुविधाएं उपलब्ध हैं.
पार्क में एक किलोमीटर लंबा भ्रमण ट्रैक, विलुप्त होते वन्य जीवों की मूर्तियां बनाई गई हैं. कुछ मूर्तियां सजीव लगती हैं. इसके साथ ही बच्चों के लिए झूले और दीवारों पर योगा पेंटिंग्स आकर्षण का केंद्र हैं. अमेरिका से झूले मंगवाए गए हैं.
वन विभाग ने तीन वर्षों के भीतर पार्क को तैयार किया है. पार्क पर 90 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. पत्थरों से भरे इस क्षेत्र को वन विभाग कर्मियों ने कड़ी मेहनत से हरे-भरे पार्क में बदल दिया. लगभग चार हेक्टेयर क्षेत्र को समतल कर हरी घास लगाई गई है. फूलदार पौधों की विभिन्न किस्में लगाई गई हैं. इसके साथ ही गुरू गोबिंद सिंह की मूर्ति भी पार्क में बनाई जा रही है.