हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब में 214 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का किया शिलान्यास - Jairam Thakur at Paonta Sahib

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र (Jairam Thakur at Paonta Sahib) के भरली में 214 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के उपरान्त एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की दृष्टि से उपेक्षित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित एवं समग्र विकास पर बल दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद वर्तमान राज्य सरकार बिना किसी रुकावट के विकास की गति बनाए रखनेे में सफल रही है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व को जाता है.

CM Jairam Thakur on his visit to Paonta Sahib.
पांवटा साहिब के दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर.

By

Published : Apr 4, 2022, 10:13 PM IST

पांवटा साहिब:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र (Jairam Thakur at Paonta Sahib) के भरली में 214 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के उपरांत एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की दृष्टि से उपेक्षित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य के सभी क्षेत्रों के संतुलित एवं समग्र विकास पर बल दे रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद वर्तमान राज्य सरकार बिना किसी रुकावट के विकास की गति बनाए रखने में सफल रही है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व को जाता है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य को 800 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विकास में धन की कमी न आए. उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के लोगों की इच्छानुसार विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का क्रियान्वयन संभव हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने सिरमौर जिला के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 214 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं. राज्य में 3.25 लाख से अधिक गैस कनेक्शन निःशुल्क प्रदान किए गए और अब उन्हें तीन निःशुल्क सिलेंडर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि शगुन योजना (Shagun Yojana in Himachal) के तहत बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह के समय 31 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के बारे में कभी नहीं सोचा. कांग्रेस ने महामारी के कठिन दौर में राज्य के लोगों को गुमराह करने के अलावा और कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 60 यूनिट तक बिजली खपत पर जीरो बिलिंग की जाएगी, जिससे लगभग 5 लाख विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली की दर 30 पैसे प्रति यूनिट होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और गतिशील नेतृत्व में भाजपा निश्चित रूप से राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी. उन्होंने राज्य के लोगों से प्रदेश सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का भी आग्रह किया ताकि विकासात्मक कार्यों की गति बनाए रखी जा सके. इसके उपरांत मुख्यमंत्री पुरूवाला में तिब्बती गोम्पा भी पहुंचे.

वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मुख्यमंत्री से ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रस्तुत की गई क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के चार राज्यों में हुए चुनाव में मिली विजय की तर्ज पर भाजपा निश्चित रूप से राज्य में भी मिशन रिपीट (Himachal BJP mission repeat) सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस वित्त वर्ष के लिए प्रस्तुत किए गए बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से जिले के ट्रांस गिरी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने के मामले को प्रभावी ढंग से उठाने का भी आग्रह किया, क्योंकि इससे क्षेत्र की 144 पंचायतों के 3 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे.

वहीं, ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पावंटा विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से उपेक्षित रहा है. उन्होंने कहा कि गत चार वर्षों के दौरान विधानसभा क्षेत्र में 70 से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है और सरकार का उद्देश्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बड़े-बड़े खोखले दावे और निराधार मुद्दों का राजनीतिकरण कर लोगों को गुमराह करना ही जानते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य में पुनः सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें:व्यापारियों के हित में सुजानपुर के होली मेले को 10 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details