हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पच्छाद उपचुनाव: सीएम ने किया जीत का दावा, बिना नाम लिए बागी नेताओं पर कसा तंज - nahan news

जयराम ठाकुर ने पच्छाद उपचुनाव में जीत का दावा किया है. सराहां में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के समर्थन में शुक्रवार शाम चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि लोगों के रुझान से पता चला रहा है कि पच्छाद से इस बार बीजेपी की जीत निश्चित है.

जयराम ठाकुर, सीएम हिमाचल प्रदेश

By

Published : Oct 18, 2019, 10:52 PM IST

नाहन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पच्छाद उपचुनाव में जीत का दावा किया है. सराहां में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के समर्थन में शुक्रवार शाम चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि लोगों के रुझान से पता चला रहा है कि पच्छाद से इस बार बीजेपी की जीत निश्चित है.

जनसभा में मुख्यमंत्री ने पार्टी के साथ व पार्टी के खिलाफ चलने वालों का नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहुत शोर मचा कि ऐसा होगा वैसा होगा. वह साथ होगा, वह साथ नहीं होगा, लेकिन उन्होंने देखा कि बहुत सारे साथी, साथ में जैसे पहले चलते थे, वैसे अब भी चल रहे हैं.

वीडियो.

वहीं, कुछ साथी ऐसे थे, जो पहले साथ नहीं थे, लेकिन अब साथ चल रहे हैं. बीजेपी से बागी नेत्री दयाल प्यारी का नाम लिए बिना सीएम ने कहा कि किसी को बांधकर सांथ नहीं चलाया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details