हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sirmauri Tal Rescue: सिरमौरी ताल गांव में तबाही का मंजर, बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी भी 3 लोग लापता - सिरमौरी ताल में रेस्क्यू ऑपरेशन

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में कुदरत का कहर बरपा. सिरमौर ताल में बादल फटने से भारी तबाही मची. एक ही परिवार के पांच लोग लापता हुए थे. जिनमें से 2 के शव बरामद कर लिए गए हैं और 3 अभी भी लापता हैं. जिन्हें बारिश और दलदल के बीच रेस्क्यू टीम द्वारा खोजा जा रहा है. (Sirmauri Tal Rescue Operation)

Sirmauri Tal Rescue Operation
सिरमौरी ताल में गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : Aug 11, 2023, 1:58 PM IST

Updated : Aug 11, 2023, 2:14 PM IST

सिरमौरी ताल में शुक्रवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के समीप सिरमौरी ताल गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. सिरमौर ताल में आई त्रासदी खत्म होती नजर नहीं आ रही है. इस आपदा में मलबे में 5 लोग दब गए थे. जिन में से 2 के शव निकाल लिए गए हैं. बुधवार देर रात से ही सिरमौरी ताल में मलबे में दबे लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला हुआ है. जो की शुक्रवार को भी जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है.

आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: बताया जा रहा है कि बीते कल भी भारी बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था. रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक 8 साल की बच्ची और 63 साल के बुजुर्ग के शवों को निकाला था, लेकिन बीते कल पूरा दिन चले रेस्क्यू के बाद भी भारी मलबे में समाए परिवार के अन्य तीन सदस्यों का पता नहीं चल सका. आज सुबह से बारिश के बीच ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सिरमौरी ताल में रेस्क्यू ऑपरेशन

3 लोग अभी भी लापता: मिली जानकारी के अनुसार मशीनों द्वारा लगातार मलबे की खुदाई की जा रही है. जिससे घर के कुछ अंश को खोदकर निकाला गया है. वहीं, हैरानी की बात यह है कि मलबे के बेग से कुलदीप सिंह का घर अपने स्थान से उखड़ कर लगभग 50 मिटर आगे खिसक गया है. घर की पक्की छत घर से अलग हो गई है. इस भयंकर त्रासदी के बाद मलबे से एक बच्ची दीपिका और एक बुजुर्ग कुलदीप सिंह के शव बरामद हुए हैं. जबकि परिवार के अन्य तीन लापता सदस्यों का कोई पता नहीं चल पाया है.

बारिश के बीच भी जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

दलदल और बारिश से रेस्क्यू में देरी: बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद पानी के साथ आए सैलाब से सिरमौरी गांवों में भारी मात्रा में दलदल इकट्ठा हो गया है. रेस्क्यू में लगी दो भारी मशीनें भी दलदल में धंस गई. वीरवार देर शाम तक इन मशीनों को भी दल दल से नहीं निकाला जा सका था. वहीं, बारिश और दलदल के कारण रेस्क्यू में भी देरी हो रही है.

सिरमौरी ताल गांव में तबाही

गांव में प्रशासनिक अमला मौजूद:त्रासदी के बाद रेस्क्यू की निगरानी के लिए जिला प्रशासन, पांवटा साहिब प्रशासन और स्थानीय विधायक सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद हैं. इस घटना के बाद दे सारे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने घटना पर शोक जताया. विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यों को उचित राहत पहुंचाई जाएगी.

मलबे की चपेट में आए घर

सिरमौरी ताल गांव में त्रासदी:गौरतलब है कि बुधवार देर रात सिरमौरी ताल के साथ लगते जंगलों में बादल फटने के बाद पानी और मलबे का सैलाब आया. जिसने सिरमौरी गांवों में भारी तबाही मचाई. वहीं, इस मलबे में एक मकान पूरी तरह से दब गया और इसके साथ ही एक ही परिवार के पांच सदस्य भी मलबे में दब गए. वीरवार दोपहर से पहले कुलदीप सिंह और उनकी पोती व विनोद कुमार की बेटी दीपिका का शव रेस्क्यू टीम ने मलबे से बाहर निकाल लिया. जबकि कुलदीप सिंह की पत्नी जीतो देवी, बहु रजनी और पोता नितेश अभी तक लापता हैं. जिनकी रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:सिरमौरी ताल में तबाही: बारिश ने रोका राहत कार्य, दादा-पोती का शव बरामद, परिवार के 3 अन्य भी लापता

ये भी पढ़ें:विनोद पर टूटा प्रकृति का कहर, बहन के बच्चों को बचाने गया था, खुद का परिवार चढ़ गया बाढ़ के तांडव की भेंट

Last Updated : Aug 11, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details