पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के गुलाब गढ़ में रविवार को दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. इस झड़प में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा में भर्ती करवाया गया है. वहीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि रविवार देर शाम गुलाब गढ़ में आपसी रंजिश के चलते दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. कहासुनी मारपीट में बदल गई जिसमें एक गुट के 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जबकि दूसरे दल के दो लोग भी चोटिल हुए हैं. पहले गुट ने दूसरे गुट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 2 साल से दोनों गुटों में आपसी रंजिश चल रही थी. रविवार देर शाम विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक दूसरे पर रॉड और डंडों से हमला किया. मारपीट के बाद घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
मामले की पुष्टि करते हुए माजरा थाना प्रभारी सेवा सिंह ने बताया कि झगड़े में एक गुट के कुछ लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि मारपीट की इस घटना में सौरव नाम के व्यक्ति को अधिक चोटें आई हैं. जिसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. वहीं, अन्य दो लोगों को नाहन अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी बचे हुए लोगों का इलाज पांवटा अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढे़ें:हमीरपुर की वर्चुअल रैली को धर्मेंद्र प्रधान व मण्डी की रैली को पीयूष गोयल इस दिन करेंगे सम्बोधित