नाहन: चाइल्ड लाइन सिरमौर की ओर से इन दिनों चाइड लाइन से दोस्ती सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को चाइल्ड लाइन सिरमौर ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. जिसकी शुरूआत डीसी ऑफिस नाहन से की गई.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी सहित एसपी सिरमौर खुशहाल सिंह ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया और चाइल्ड लाइन टीम की सराहना की. टीम के सदस्यों में निशा चौहान, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह व परीक्षा कुमारी शामिल रहे.
दरअसल 14 से 21 नवंबर तक सिरमौर में चाइल्ड लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है. विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. टीम के सदस्य जहां लोगों व सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दोस्ती बैंड बांध कर बच्चों की मदद का संकल्प ले रहे हैं. वहीं बच्चें को मुसीबत में फंसा दिखाई देने पर 1098 पर फोन कर जानकारी देने की भी अपील कर रही हैं.