हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिर विवादों में नाहन मेडिकल कॉलेज, शिशुओं की अदला-बदली का आरोप

ददाहू के चुली गांव के परिवार का आरोप है कि जन्म के तुरंत बाद ही बताया गया कि उनकी बहु संगीता को बेटा हुआ है. दिखाने के बाद शिशु को वापस ले जाया गया, फिर कुछ देर बाद उन्हें बेटी थमा दी गई.

By

Published : Jun 9, 2019, 5:45 PM IST

डिजाइन फोटो

नाहन: डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस बार मेडिकल कॉलेज में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नवजात शिशु की अदला-बदली के आरोप लगे हैं. जिसके बाद से कॉलेज प्रबंधकों के हाथ पंव फूल गए हैं. बड़ी लापरवाही के बाद से मेडिकल कॉलेज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात कॉलेज में तीन नवजात शिशुओं ने जन्म लिया. इसमें से एक ददाहू के चुली गांव के परिवार का आरोप है कि जन्म के तुरंत बाद ही बताया गया कि उनकी बहु संगीता को बेटा हुआ है. दिखाने के बाद शिशु को वापस ले जाया गया, फिर कुछ देर बाद उन्हें बेटी थमा दी गई. रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास परिवार ने गुन्नुघाट पुलिस को लिखित तौर पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. प्रारंभिक जांच के आधार पर ही अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. शुरुआती जांच में ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि बेटे के जन्म को लेकर गलतफहमी हुई है या फिर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने परिवार को बेटे के जन्म की गलत सूचना दे दी.

फिर विवादों में नाहन मेडिकल कॉलेज, शिशुओं की अदला-बदली का आरोप

ददाहू के चुली गांव से ताल्लुक रखने वाली 23 वर्षीय संगीता की सास का आरोप है कि बहु की डिलीवरी के बाद उन्हें यह कहा गया कि बेटा हुआ है और उनकी गोद में नवजात को थमा दिया. इसके कुछ ही देर बाद उनसे नवजात बेटे को ले लिया गया और थोड़ी देर बाद बताया गया कि उनकी बहु ने बेटी को जन्म दिया है. इसमें कहीं न कहीं सीधे-सीधे लापरवाही हुई है. परिवार ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है. वहीं संगीता के पति कुशल का भी कहना था कि डिलीवरी के बाद उन्हें बेटा होने की सूचना दी गई थी. बेटे की खुशी को लेकर उन्होंने परिवार के कई लोगों को फोन तक कर दिए, लेकिन थोड़ी देर पर उन्हें बताया गया कि बेटा नहीं बेटी हुई है. ऐसे में मामले की जांच की जानी चाहिए.

इस बाबत कॉलेज प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो रविवार की छुट्टी का बहाना बनाकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. मेडिकल कॉलेज के डॉ. डीडी शर्मा का कहना है कि रविवार को अवकाश रहता है. मीडिया से ही मामले की जानकारी मिली है. यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच की जाएगी. वहीं, एएसपी सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में गुन्नुघाट पुलिस चौकी में शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. वैज्ञानिक परीक्षण के आधार पर ही जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी जीप पलटी, एक दर्जन श्रदालु घायल, 4 की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details