नाहन:सिरमौर जिला के एकल स्कूलों का एक समारोह नाहन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में नाहन, रेणुका संचय मंडलों के अनेक स्कूलों ने हिस्सा लिया. समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
शहर के नगर परिषद हॉल में आयोजित इस समारोह में एकल स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी उपस्थित लोगों ने खूब सराहना की. कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की.
मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि एकल स्कूल अभियान राष्ट्र निर्माण का एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें एक लाख के करीब एकल विद्यालय पूरे देश भर में चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंगल टीचर स्कूल के तहत एक अध्यापक गांव में जाता है और बच्चों को कुछ घंटों के लिए शिक्षा देने का प्रयास करता है.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक कल स्कूल सामाजिक मूल्यों और नैतिक व्यवहार पर आधारित शिक्षा देने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं और समाज को सुदृढ़ करने में इनकी बहुत उपयोगिता है. उन्होंने नाहन संचय एकल के स्कूल समारोह के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि नाहन संचय के अंतर्गत 30 एकल विद्यालय आरंभ किए गए हैं और आने वाले समय में ऐसे और विद्यालय खोलें ताकि लोग अधिक से अधिक इनका लाभ उठा सकें.
ये भी पढ़ें: नैना देवी में धूमधाम से मनाया गया युवा दिवस, मुख्य अतिथि ने लोगों को NRC के बारे में बताया