हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में दो सगे भाइयों की मौत का मामला, छोटे भाई की पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप - नाहन थाना

नाहन में शुक्रवार को जहरीले पदार्थ के सेवन से दो भाइयों की मौत के मामले में शनिवार को शहर के कच्चा टैंक चौकी के सामने गाड़ी में शवों को रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मामले में धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद ही बहन ने मृतक भाईयों का चेहरा देखा.

Section 306 of IPC
नाहन पुलिस

By

Published : Jun 27, 2020, 11:02 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को जहरीले पदार्थ के सेवन से दो भाइयों की मौत के मामले में शनिवार को शहर की कच्चा टैंक चौकी के सामने वाहन में शवों को रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना को लेकर मृतक भाइयों की बहन सहित परिजनों ने पुलिस से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को जिस वक्त शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, उस समय गाड़ी को ठीक कच्चा टैक पुलिस चौकी के सामने रोक दिया गया निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बातचीत के जरिए माहौल को शांत किया. पुलिस के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने मृतक भाईयों का चेहरा देखा.

वीडियो
मृतक भाइयों की बहन बीना का आरोप है कि भाइयों को एक साजिश के तहत मारा गया है. जायदाद को हड़पने के मकसद से एक साथ ही दोनों को जहर दे दिया गया. बीना ने पुलिस को बताया कि 26 जून को दोपहर 2.30 बजे के समय उसे बताया गया कि दोनों भाईयों की मृत्यु हो चुकी है. शनिवार को जब वह पहुंची, तो छोटे भाई की पत्नी बहस पर उतर आई. बहन बीना ने अपनी भाभी पर भाइयों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. नाहन थाना के एसएचओ मानविंद्र ठाकुर ने पूछे जाने पर बताया कि मृतक भाइयों की बहन बीना की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.गौरतलब है कि शहर के वाल्मीकि नगर में शुक्रवार दोपहर को दो भाईयों मनोज व विजय की जहरीले पदार्थ निगलने से मौत हो गई थी. मौके से पुलिस ने उन गिलासों को भी बरामद किया, जिसमें जहरीले पदार्थ का सेवन किया गया. अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details