नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत सतौन के पास एक 20 वर्षीय युवक की गिरी नदी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
नहाते समय गिरी नदी में डूबा युवक, अस्पताल पहुंच ने से पहले तोड़ा दम - सिरमौर
पांवटा साहिब के तहत सतौन के पास एक 20 वर्षीय युवक की गिरी नदी में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, सतौन के पास गिरी नदी में एक युवक नहाते समय डूब गया. जैसे-तैसे युवक को बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. मृतक का नाम दिनेश बताया जा रहा है, जो कि कोटगा पंचायत का रहने वाला था.
परिजनों का कहना है कि 108 को सूचना दिए जाने के बाद जब काफी देर तक नहीं पहुंची, तो युवक को निजी गाड़ी में लेकर पांवटा साहिब पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं, उपचार कर रहे डॉ. कमल पाशा ने पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की डूबने से मौत हुई है. पुलिस को सूचित कर दिया गया है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी हुई है.