हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में धड़ों में बंटी कांग्रेस में विधायक नहीं मुख्यमंत्री बनने की मची होड़: सुरेश कश्यप - हिमाचल में धड़ों में बंटी कांग्रेस

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को नाहन में भाजपा महिला मोर्चा का जिला स्तरीय महिला सम्मेलन (Suresh Kashyap reached the district level womens convention) आयोजित किया.सुरेश कश्यप ने कहा कि आज देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी विलुप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आज कांग्रेस पार्टी धड़ों में बंटी है. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिला शक्ति अपनी अहम भूमिका निभाएगी.

District level womens conventionDistrict level womens convention at Nahan at Nahan
नाहन में जिला स्तरीय की महिला सम्मेलन.

By

Published : Mar 15, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 5:35 PM IST

नाहन: भाजपा महिला मोर्चा का जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आज नाहन में आयोजित (district level womens convention in Nahan) किया. कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे. दरअसल इस सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने जिलाभर से भारी संख्या में पहुंची महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) के मद्देनजर चुनावी टिप्स देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस की अनदेखी: हिंदू आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम में कोरोना नियमों की जमकर अवेहलना देखने को मिली. तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि कार्यक्रम में न तो कोई भाजपा नेता, नेत्रियां मास्क पहने बैठे हैं और न ही सैकड़ों की संख्या में पहुंची अधिकतर महिलाओं ने मास्क पहना है. यहां तक कि दो गज की दूरी भी दूर-दूर तक देखने को नहीं मिली. अलबत्ता इस मामले में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal Pradesh BJP President Suresh Kashyap) सभी से कोरोना नियमों की पालना की अपील कर कार्यक्रम में नियमों की अवहेलना के सवाल पर धन्यवाद कहकर निकलते बने. हालांकि इस दौरान सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर निशाना (Suresh Kashyap on Congress) साधते हुए प्रदेश में मिशन रिपीट के दावे को जरूर दोहराया.

विधानसभा चुनाव को लेकर नाहन में जिला स्तरीय की महिला सम्मेलन.

देश में कांग्रेस पार्टी हो जाएगी विलुप्त: मीडिया से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी विलुप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आज कांग्रेस पार्टी धड़ों में बंटी है और हालात यह बन रहे हैं कि विपक्ष में कोई भी विधायक न रहकर हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है. यहीं हालात कांग्रेस के विलुप्त होने का कारण बनेंगे.

नाहन में जिला स्तरीय की महिला सम्मेलन.

सुरेश कश्यप ने प्रदेश में मिशन रिपीट का भी दावा किया. महिला सम्मेलन में करुणा नियमों की अनदेखी के सवाल पर सुरेश कश्यप ने कहा कि अभी तो यह नहीं कह सकते कि कोरोना खत्म हो गया है, लेकिन इतना जरूर है कि जब तक कोरोना खत्म नहीं होता, तब तक सभी को एहतियात बरतने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में नियमों की पालना क्यों देखने को नहीं मिली के सवाल को टालकर सुरेश कश्यप धन्यवाद बोलते हुए निकल पड़े.

नाहन में जिला स्तरीय की महिला सम्मेलन.
सम्मेलन के माध्यम से महिला मोर्चा ने किया चुनावी शंखनाद: दूसरी तरफ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने भी आगामी विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) में प्रदेश में मिशन रिपीट करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि आज नाहन में आयोजित हुए सम्मेलन के माध्यम से महिला मोर्चा ने प्रदेश में चुनावी शंखनाथ कर दिया है.

इसी तरह के सफल आयोजनों की उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों में भी उम्मीद जताई. भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिला शक्ति अपनी अहम भूमिका निभाएगी. रश्मिधर सूद ने कहा कि हाल ही में 4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद प्रदेश में भी महिलाओं के बीच नई ऊर्जा का संचार हुआ है. लिहाजा उन्होंने प्रदेश में भी मिशन रिपीट का दावा किया. कुल मिलाकर आज इस सम्मेलन में महिलाओं की भारी उपस्थिति को चुनावी तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है और भाजपा ने इसी बहाने चुनाव का आगाज भी कर दिया है.

ये भी पढ़ें:पंजाब और उत्तराखंड में जिन सीटों पर सीएम जयराम ने किया चुनाव प्रचार, जानिए वहां किसे मिली जीत

Last Updated : Mar 15, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details