नाहन: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश भाजपा के खाली चल रहे अध्यक्ष पद पर अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
सिरमौर से ताल्लुक रखने वाले सुरेश कश्यप की नियुक्ति के बाद से जिला में पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. एक ओर जहां सुरेश कश्यप को लगातार फोन पर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी जा रही है, वहीं धीरे-धीरे पार्टी के कार्यकर्ता भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.
सांसद के साथ-साथ हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है. सुरेश कश्यप की पत्नी रजनी कश्यप सहित उनके बेटे ने भी मिठाई खिलाकर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.
वहीं, इस दौरान नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में जहां पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया, वहीं यह भी विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसे बखूबी निभाएंगे और प्रदेश में दोबारा से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरे प्रयास करेंगे.
केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार, पार्टी की मजबूती के लिए करेंगे काम
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसके लिए वह हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी के लिए केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के समस्त नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं.
कश्यप ने कहा कि वह पार्टी नेतृत्व को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जो अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, वह उसका बखूबी निर्वाहन करेंगे. साथ ही उनका यह भी कर्तव्य रहेगा कि जिस पार्टी को यहां तक भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पार्टी के अध्यक्षों ने यहां तक पहुंचाया है, उसे और आगे बढ़ाएं और उसमें और अधिक मजबूती लेकर आएं, उसके लिए सभी मिलकर काम करेंगे.