नाहन: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने से हिमाचल में जश्न का माहौल है. वहीं, नाहन में भी मंगलवार सुबह बीजेपी ने जश्न मनाया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर ढोल की थाप पर जमकर झूमते हुए नजर आए.
बता दें कि शहर के गुन्नूघाट क्षेत्र में बीजेपी नेताओं ने मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया. साथ ही ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए बधाई देते हुए इसे एक ऐतिहासिक फैसला करार दिया.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को दिन भारत व दुनिया के इतिहास में एक स्वर्णिम अक्षर बनकर उभरने वाला है. कश्मीर को लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो गलत निर्णय किया था, जिसके कारण भारत को लगभग 70 साल तक बहुत कष्ट झेलने पड़े, उस भूल को सुधारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.