हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में BJP का जश्न, ढोल की थाप पर झूमे विस अध्यक्ष बिंदल व परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नाहन में मंगलवार सुबह बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने का जश्न मनाया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर ढोल की थाप पर जमकर झूमते हुए नजर आए.

जश्न मनाते बीजेपी

By

Published : Aug 6, 2019, 12:25 PM IST

नाहन: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने से हिमाचल में जश्न का माहौल है. वहीं, नाहन में भी मंगलवार सुबह बीजेपी ने जश्न मनाया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर ढोल की थाप पर जमकर झूमते हुए नजर आए.

बता दें कि शहर के गुन्नूघाट क्षेत्र में बीजेपी नेताओं ने मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया. साथ ही ढोल की थाप पर जमकर डांस भी किया. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए बधाई देते हुए इसे एक ऐतिहासिक फैसला करार दिया.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को दिन भारत व दुनिया के इतिहास में एक स्वर्णिम अक्षर बनकर उभरने वाला है. कश्मीर को लेकर पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो गलत निर्णय किया था, जिसके कारण भारत को लगभग 70 साल तक बहुत कष्ट झेलने पड़े, उस भूल को सुधारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

ये भी पढे़ं-J&K से धारा 370 और 35ए हटाने पर शिमला में जश्न, शिक्षा मंत्री ने बताया स्वर्णिम दिवस

बिंदल ने कहा कि आज सभी को इस बात का आनंद है कि अनेका अनेक पार्टियों के लोग, जिनको देश भक्ति है, उन्होंने इस बिल का खुलेआम समर्थन किया. यही नहीं विरोधी दल के नेताओं ने भी इस बिल का समर्थन किया. अर्थात भारत का भारत के प्रति जो एकता व अखंडता को जो जज्बा है, वो पार्टी लाइन क्रास करके सामने आया है. इसके लिए वे नरेंद्र मोदी को क्षत-क्षत नमन करते हैं, आभार व्यक्त करते हैं. बिंदल ने कहा कि उन्होंने एक बहुत बड़ा व ऐतिहासिक निर्णय लिया, जिसके लिए सच में इतना बड़ा सीना चाहिए, जोकि सीना इन सारे कष्टों को झेल सके.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से देश सहित प्रदेशभर में जश्न का माहौल है. हर शख्स केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय का दिल से स्वागत कर रहा है.

ये भी पढे़ं-J&K से धारा-370 और 35ए हटने के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी, DGP ने दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details