नाहन: पच्छाद उपचुनाव को लेकर वोटिंग का दौर जारी है. भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप नेरी कोटली में बूथ नम्बर 37 पर मतदान करने पहुंची. रीना कश्यप ने मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनावों में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग बढ़-चढ़ मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं
पच्छाद उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने किया मतदान, गंगूराम मुसाफिर से मिल रही कड़ी टक्कर
पच्छाद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप ने नेरी कोटली बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता मतदान करने के लिए बढ़-चढ़कर भाग ले रही है.
बता दें कि बीजेपी से बगावत कर आजाद उम्मीदवार मैदान में उतरी दयाल प्यारी और कांग्रेस के प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर के कारण पच्छाद उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. एक और बीजेपी के लिए उन्हीं की पार्टी से बागी हुई दयाल प्यारी ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर चुनावी मैदान में खड़े हैं. अब देखने वाली बात यह होगी की इस त्रिकोणीय मुकाबले में जीत किसकी होगी, इसका पता 24 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद ही चल पाएगा.