सिरमौर:हिमाचल प्रदेश में चुनावी जंग और तेज हो गई है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बार हिमाचल प्रदेश में हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी ने चुनाव को रोचक बना दिया है. कांग्रेस द्वारा जहां अभी तक 46 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की गई है. वहीं, भाजपा ने भी 62 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. (Himachal assembly election 2022) (BJP and Congress candidate list in Sirmaur)
सिरमौर जिले की बात की जाए तो भाजपा ने नाहन विधानसभा क्षेत्र से डॉ. राजीव बिंदल, रेणुका विधानसभा क्षेत्र से बदलाव किया है. यहां बलवीर की जगह नारायण, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से रीना कश्यप, शिलाई से बलदेव तोमर और पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी को टिकट मिला है. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से फेरबदल किया है. यहां पर गंगूराम मुसाफिर की जगह पर दयाल प्यारी को टिकट दिया गया है. नाहन विधानसभा क्षेत्र से अजय सोलंकी, शिलाई विधानसभा क्षेत्र में हर्षवर्धन चौहान और रेणुका विधानसभा क्षेत्र में विनय कुमार को टिकट मिला है. (BJP candidate list in Sirmaur) (Congress candidate list in Sirmaur)