नाहन:सिरमौर और शिमला जिले के सीमांत क्षेत्र में धारचांदना केंची के समीप एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि चार लोग घायल हो गए. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग बारात के साथ गांव बाग (कुपवी) में शादी समारोह से वापस अपने गांव धारचांदना आ रहे थे. इसी बीच धारचांदना पहुंचने से पहले ही कार धार कैंची के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर खाई में गिर गई. कार में एक ही गांव के 5 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना का पता चलते ही अन्य वाहनों में सवार बारातियों ने राहत व बचाव कार्य चला घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से 1 घायल युवक को नेरवा अस्पताल, जबकि 4 अन्य घायलों को शिलाई अस्पताल ले जाया गया. शिलाई अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि नेरवा और शिलाई अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन व आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया.