पावंटा साहिब: देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी है. पीएम ने सभी जिलों और गांव के लोगों को यह संदेश भी दिया कि जिन गांवों में कोरोना वायरस के मामले कम हैं, वहां 20 अप्रैल के बाद ढील दी जाएगी. पीएम के संबोधन के बाद गिरिपार क्षेत्र में व्यापार मंडल और क्षेत्र विकास समिति अब गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करेगी.
सिरमौर में एक कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद गिरिपार क्षेत्र के कोफोटा व्यापार मंडल और क्षेत्र विकास समिति ने कमर कस ली है. व्यापार मंडल और समिति के सदस्य कफोटा, दुगाना, पाब, शिल्ला, टिटियाना, बोकला तिलोधार और शामाह गांव में घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करेंगे.