हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवाओं ने शुरू की एक अनोखी पहल, चुनावों में मांस-मदिरा पर रोक के लिए किया जागरूक - news shimla

सिरमौर जिले की सबसे अंतिम पंचायत में युवाओं ने एक अनोखी पहल शुरू की गई है. पंचायती चुनाव में पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के बढ़ाना पंचायत के युवाओं ने मांस मदिरा का सेवन बंद करने के लिए खुद आगे आए हैं. युवा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Jan 14, 2021, 4:18 PM IST

पांवटा साहिबःहिमाचल प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. जिला सिरमौर में पंचायत चुनाव में अक्सर उम्मीदवार वोटरों को लुभा कर पैसे या मांस, मदिरा आदि से वोट ले जाते हैं, लेकिन इस बार सिरमौर जिले की सबसे अंतिम पंचायत में युवाओं द्वारा एक अनोखी पहल शुरू कर दी है.

दरअसल पंचायती चुनाव में पांवटा निर्वाचन क्षेत्र के बढ़ाना पंचायत के युवाओं ने मांस मदिरा का सेवन बंद करने के लिए खुद आगे आए हैं. युवा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि मांस मदिरा और पैसे से दूर रहें. तभी गांव का विकास संभव होगा. गांव के युवा एकजुट होकर प्रचार कर रहे हैं युवाओं का कहना है कि इस बार किसी भी हाल में मांस, मदिरा और पैसे नहीं बांटने दिए जाएंगे.

वीडियो.

युवाओं ने युवा प्रधान महिंद्र के लिए डोर टू डोर प्रचार

बढ़ाना के स्थानीय लोगों के मुताबिक एक तरफ बढ़ाना गांव निवासी क्लास-1 ठेकेदार देवराज नेगी उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ महिंद्र तोमरजो कलाथा के निवासी हैं. रोचक बात यह है कि वीरवार को सुबह ही युवाओं ने एकजुट होकर युवा उम्मीदवार को जिताने के लिए डोर टू डोर प्रचार किया. साथ में गांव के लोगों से वादा किया कि इस बार गांव के विकास के लिए युवा भी आगे रहेंगे.

महिंद्र तोमर ने बताया

युवा उम्मीदवार महिंद्र तोमर ने बताया कि हार-जीत तो चुनाव में होती रहती है. इस बार गांव में मांस मदिरा नहीं चलने दिया जाएगा जिसके चलते वे खुद भी युवाओं को दाल-चावल खिला रहे हैं. साथ ही लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि गांव का विकास करना है तो मांस,मदिरा से दूर रहें और विकासात्मक कार्यों पर ध्यान दें.

ये भी पढ़ें:14 जनवरी को शिमला पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन, पहले चरण में 590 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details