हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर जिले के 4 टोल बैरियर्स की नीलामी प्रक्रिया देर रात हुई पूरी, एक ही बोलीदाता ने खरीदे 3 बैरियर - Auction of 4 toll barriers of Sirmaur district

सिरमौर जिले के 4 टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन के जिला परिषद हॉल में हुई. नीलामी प्रक्रिया देर शाम तक चली. पढ़ें पूरी खबर...(Auction of 4 toll barriers of Sirmaur district) (Auction of toll barriers in sirmaur)

Auction of toll barriers in sirmaur
Auction of toll barriers in sirmaur

By

Published : Mar 11, 2023, 7:27 AM IST

नाहन: पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों की सीमाओं के साथ सटे हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के टोल बैरियर की नीलामी प्रक्रिया शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन के जिला परिषद हॉल में हुई. सुबह करीब साढ़े 11 बजे से शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया देर शाम तक चली. इसके बाद देर रात तक ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाई. दरअसल सिरमौर जिले के 4 टोल यूनिटों मिनस, बहराल, गोविंदघाट व कालाअंब की नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई.

नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में हुई

विभाग की तरफ से राज्य कर एवं आबकारी विभाग शिमला के अतिरिक्त आयुक्त पंकज शर्मा व ऑब्जर्वर सहायक आयुक्त प्रताप तन्वर भी इस नीलामी प्रक्रिया में शामिल हुए. जबकि सदस्य सचिव के रूप में जिला सिरमौर के राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उप आयुक्त हिमांशु पंवार ने कार्यवाही का संचालन किया. नीलामी प्रक्रिया के तहत सबसे पहले टोल बैरियर मिनस की नीलामी शुरू हुई. विभाग ने इसका रिजर्व प्राइज 20 लाख 90 हजार 800 रुपये तय किया था, जिसकी अधिकतम बोली 24.25 लाख लगाई गई. जबकि टेंडर के माध्यम से मिनस बैरियर के लिए अतर सिंह ने सबसे अधिक 25.75 लाख रुपये दाम भरे थे. लिहाजा यह बैरियर 25.75 लाख रुपये में अतर सिंह के नाम गया.

सिरमौर जिले के 4 टोल बैरियर्स की नीलामी प्रक्रिया देर रात हुई पूरी

इसके बाद बहराल, गोविंदघाट बैरियर और अंत में कालाअंब टोल बैरियर की नीलामी हुई. ओपन बोली और टेंडर प्रक्रिया में गोविंदघाट बैरियर करीब 2 करोड़ रुपए नीचे चले जाने के कारण टेंडर प्रक्रिया देर शाम तक लटकी रही. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने ग्रुप ऑफ टोल्स बनाकर बहराल, गोविंदघाट और कालाअंब को बेचने के लिए कोशिश की. इसका रिजर्व प्राइज 23 करोड़ 47 लाख 51 हजार रखा गया. इस पर विनोद कुमार मलिक ने 23 करोड़ 47 लाख की ओपन बोली लगाई.

लिहाजा विभाग ने इंकार कर दिया. इसके लिए पूरा दिन भर की प्रक्रिया को राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस खान को लिखित में कार्रवाई के लिए भेज दिया गया. देर रात विभाग के आयुक्त के निर्देशों पर बोली लगाने वाले बोलीदाता मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश के विनोद कुमार मलिक ने यह तीनों टोल बैरियर 23.51 करोड़ रुपये में खरीदे. उधर जिला सिरमौर के राज्य कर एवं आबकारी उप आयुक्त हिमांशु पंवार से बताया कि जिला के चारों टोल बैरियर 23 करोड़ 76 लाख 75 हजार 100 रुपये में नीलाम हुए.

ये भी पढ़ें:ऊना में बच्चों ने निगला जहरीला फल, गंभीर हालत में अस्पताल लाए गए 12 बच्चे, पुलिस ने शुरू की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details