हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: आशा वर्करों ने पीपीई किट उपलब्ध करवाने की उठाई मांग - आशा वर्करों ने सरकार से की मांग

पांवचा साहिब में आशा वर्करों ने सरकार से पीपीई किट उपलब्ध करवाने की मांग उठाई है. आशा वर्कर प्रीति और पूनम ने बताया कि आशा वर्करों को अस्पताल में कोविड टीकाकरण में ड्यूटी लगाई गई है. उन्हें अपने वार्डों में जाकर संक्रमितों का ध्यान रखना पड़ रहा है.

asha-workers
फोटो

By

Published : May 13, 2021, 9:59 AM IST

Updated : May 13, 2021, 10:04 AM IST

पांवटा साहिब: संकट की इस घड़ी में आशा वर्कर फील्ड में उतरकर कोरोना मरीजों की देखभाल कर रही हैं. पांवटा साहिब में आशा वर्कर कोरोना मरीजों के घर-घर जाकर उनकी देखभाल कर रही हैं और उन्हें सुविधाएं मुहैया करवा रहीं हैं. फ्रंट लाइन पर आकर आशा वर्कर्स काम कर रहीं है. इस गंभीर स्थिति में आशा वर्कर्स खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं है. उन्होंने सरकार से पीपीई किट उपलब्ध करवाने की मांग की है.

सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार आशा वर्कर्स

प्रीति और पूनम ने बताया कि आशा वर्करों को अस्पताल में कोविड टीकाकरण में ड्यूटी लगाई गई है. उन्हें अपने वार्डों में जाकर संक्रमितों का ध्यान रखना पड़ रहा है. देर शाम तक भी आशा वर्कर काम कर रही हैं. सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में आशा वर्कर्स को ऊर्जा मंत्री ने ऑक्सीमीटर आदि वितरित किए हैं.

वीडियो

ऊर्जामंत्री सुखराम चौधरी ने दिया आश्वासन

आशा वर्कर्स का कहना है कि उन्हें कोरोना संक्रमित के घरों में भी जाना पड़ता है. ऐसे में उन्हें पीपीई किट देनी चाहिए ताकि संक्रमण से बचा जा सके. आशा वर्कर्स का कहना है कि वह इस महामारी के दौरान सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं. ऊर्ज मंत्री ने आशा वर्करों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में प्रतिदिन हो रहा 75.81 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन: सीएम

Last Updated : May 13, 2021, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details