पांवटा साहिब: संकट की इस घड़ी में आशा वर्कर फील्ड में उतरकर कोरोना मरीजों की देखभाल कर रही हैं. पांवटा साहिब में आशा वर्कर कोरोना मरीजों के घर-घर जाकर उनकी देखभाल कर रही हैं और उन्हें सुविधाएं मुहैया करवा रहीं हैं. फ्रंट लाइन पर आकर आशा वर्कर्स काम कर रहीं है. इस गंभीर स्थिति में आशा वर्कर्स खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं है. उन्होंने सरकार से पीपीई किट उपलब्ध करवाने की मांग की है.
सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार आशा वर्कर्स
प्रीति और पूनम ने बताया कि आशा वर्करों को अस्पताल में कोविड टीकाकरण में ड्यूटी लगाई गई है. उन्हें अपने वार्डों में जाकर संक्रमितों का ध्यान रखना पड़ रहा है. देर शाम तक भी आशा वर्कर काम कर रही हैं. सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में आशा वर्कर्स को ऊर्जा मंत्री ने ऑक्सीमीटर आदि वितरित किए हैं.