पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के वार्ड नंबर-5 में एक व्यक्ति 5 तारीख को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इस व्यक्ति को धौला कुआं कोविड सेंटर शिफ्ट किया गया है, लेकिन व्यक्ति का परिवार इस समय दयनीय हालत में है.
दरअसल व्यक्ति के घर में कमाने वाला वह केवल एक ही साधन था जो अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, अब परिवार को दो वक्त की रोटी का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. इस बारे में पांवटा सिविल अस्पताल में एक आशा वर्कर को जब सूचना मिली तो बिना समय गवाएं आशा वर्कर पूनम परिवार की सहायता के लिए पहुंच गई.
पूनम से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन परिवार के मुखिया के कोरोना संक्रमित होने के बाद कोई भी इनकी सहायता के लिए आगे नहीं आया. ऐसे में उन्होंने खुद इस परिवार की मदद के लिए उनके घर राशन पहुंचाया.