हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण में लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने का प्रयास, निशुल्क बांटी जा रही ये दवा

जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत सिरमौर प्रशासन ने यह प्रयास किया है ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके.

आर्सेनिक एल्बम-30
आर्सेनिक एल्बम-30

By

Published : Sep 18, 2020, 10:34 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की जंग जारी है. तेजी से फैलते संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन कई कदम उठा रहा है. इसके तहत अब जिला के विभिन्न उपमंडलों में करीब 6 लाख की आबादी को होम्योपेथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 वितरित की गई है, ताकि लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के तहत सिरमौर प्रशासन ने यह प्रयास किया है ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके. डीसी ने बताया कि इसी के तहत राजगढ़, पच्छाद, शिलाई व रेणुका उपमंडलों में 60 हजार के करीब घरों में यह दवा निशुल्क बांटी चुकी है.

वीडियो

वहीं, संगड़ाह व शिलाई उपमंडलों के अलावा नाहन क्षेत्र में 40 हजार घरों के लिए सप्लाई भेजी जा रही है. इससे पहले नाहन व पांवटा साहिब मंडलों को भी 35 हजार के करीब इस दवा की सप्लाई दी जा चुकी है. इससे जिला की करीब 6 लाख आबादी कवर होगी.

17 व 18 सितंबर को यह दवाई घरों में वितरित की जा रही है. इसके बाद 19, 20 व 21 सितंबर को लोग इस दवा का सेवन करेंगे. डीसी ने कहा कि दवाई के सेवन के बाद जब कोरोना से संबंधित मामलों की रिपोर्ट आएगी, तो पता चल सकेगा कि इस दवा का कितना लाभ हो पाया.

विशेषज्ञों के मुताबिक दवा के सेवन के एक सप्ताह बाद ही पता चलता है कि व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कितनी बढ़ी है. ये दवा एक इम्युनिटी बुस्टर है, न की कोरोना का कोई ईलाज. डीसी आरके परूथी ने कहा कि सरकार ने प्रदेश की सीमाओं को खोल दिया है. लिहाजा जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details