हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन: पंचायत समिति में बीजेपी को मिला एक तरफा समर्थन, अनीता बनी अध्यक्ष - हिमाचल प्रदेश न्यूज

नाहन में पंचायत समिति बनाकर एक नया आयाम स्थापित किया है. यहां 18 बीडीसी सदस्यों में से 17 ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर अपनी बीडीसी बना ली है. वहीं, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन ब्लॉक की 18 पंचायत समितियों में से 17 पंचायत समितियों का भाजपा को समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब नाहन ब्लॉक में 17 पंचायत समितियां एक तरफ समर्थन कर रही हों.

Nahan Panchayat Committee news, पंचायत समिति नाहन न्यूज
फोटो.

By

Published : Jan 27, 2021, 3:55 PM IST

नाहन: बीजेपी ने नाहन में पंचायत समिति बनाकर एक नया आयाम स्थापित किया है. यहां 18 बीडीसी सदस्यों में से 17 ने भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देकर अपनी बीडीसी बना ली है. मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन ब्लॉक की 18 पंचायत समितियों में से 17 पंचायत समितियों का भाजपा को समर्थन मिला है.

उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब नाहन ब्लॉक में 17 पंचायत समितियां एक तरफ समर्थन कर रही हो. उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब विपक्षी पार्टी कांग्रेस अपना नॉमिनेशन तक दर्ज नहीं कर पाई. बिंदल ने नवनिर्वाचित सभी ग्राम पंचायत समिति के सदस्यों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि उन लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

'अपनी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगी'

वहीं, मीडिया से बात करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनीता शर्मा ने अपने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व ने जो उन पर विश्वास जताया है, उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगी और अपनी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगी.

17 सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुना

बता दें कि बीडीसी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 18 में से 17 चुने हुए प्रतिनिधि जिला परिषद के सभागार में पहुंचे. नियमानुसार सभी प्रतिनिधियों को एसडीएम रजनीश कुमार ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण करने के बाद सभी 17 सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुना. चुनाव के बाद सभी प्रतिनिधि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ जुलूस की शक्ल में काली माता के मंदिर माथा टेकने पहुंचे.

ये भी पढ़ें-लाल किले पर झंडा लगाने की घटना को विक्रमादित्य ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, दीप सिंधु को लेकर सनी देओल से किए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details