पांवटा साहिबः प्रदेश में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. पांवटा साहिब में कुल 61 मरे हुए कौए मिलने से दहशत है. मृत कौवों की संख्या और अधिक भी हो सकती है. पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम ने मरे कौवों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
सैंपल एकत्र कर भेजा लैब
एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि शहर के भूपूर क्षेत्र में 61 मरे कौवे मिले. बर्ड फ्लू के लिए जारी एसओपी के तहत मरे हुए और बीमार कौवों के सैंपल एकत्र किए गए और उन्हें जांच के लिए अधिकृत लैब में भेजा गया है. विभाग की टीमों ने मरे हुए कौवों को नियमों के तहत दफना दिया है. इस प्रक्रिया में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूरा पालन किया गया.
बहरहाल कौवों के अचानक मरने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते भय व्याप्त है. प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़ेंः-नगर निकाय चुनाव: नाहन में 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, बनाए गए 18 पोलिंग बूथ