पांवटा साहिब:सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के बाद सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एंड्राइड मोबाइल की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. दरअसल सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है. जिसके चलते अब शहर में मोबाइल भारी मात्रा में खरीदे जा रहे हैं.
कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन की वजह से इन दिनों स्कूल बंद रखे गए हैं और छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है. उपमंडल पांवटा साहिब एंड्राइड मोबाइल फोन की खरीदारी बढ़ने पर दुकानदारों को अब मोबाइल पूरे करना मुश्किल हो रहा है. डिमांड बढ़ रही है और बाहर से स्टॉक नहीं आ रहा है.