हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी के बाद बढ़ी एंड्राइड मोबाइल फोन की डिमांड - एंड्राइड मोबाइल फोन की डिमांड

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है. जिसके चलते अब शहर में मोबाइल भारी मात्रा में खरीदे जा रहे हैं. कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन की वजह से इन दिनों स्कूल बंद रखे गए हैं और छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है. उपमंडल पांवटा साहिब एंड्राइड मोबाइल फोन की खरीदारी बढ़ने पर दुकानदारों को अब मोबाइल पूरे करना मुश्किल हो रहा है.

paonta sahib news, पांवटा साहिब न्यूज
स्कूलों में ऑनलाइन स्टडी के बाद बढ़ी एंड्राइड मोबाइल फोन की डिमांड

By

Published : Jun 4, 2020, 9:59 AM IST

पांवटा साहिब:सरकार द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के बाद सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में एंड्राइड मोबाइल की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. दरअसल सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है. जिसके चलते अब शहर में मोबाइल भारी मात्रा में खरीदे जा रहे हैं.

कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन की वजह से इन दिनों स्कूल बंद रखे गए हैं और छात्रों को ऑनलाइन होमवर्क दिया जा रहा है. उपमंडल पांवटा साहिब एंड्राइड मोबाइल फोन की खरीदारी बढ़ने पर दुकानदारों को अब मोबाइल पूरे करना मुश्किल हो रहा है. डिमांड बढ़ रही है और बाहर से स्टॉक नहीं आ रहा है.

वीडियो.

एक मोबाइल विक्रेता ने बताया कर्फ्यू में ढील के दौरान दुकानें तो खोली जा रही थी पर इनकम नहीं हो पा रही है. जब से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई है मोबाइल की बिक्री ज्यादा बढ़ गई है. पांवटा साहिब में एक मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन किया जा रहा है. सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानें खोली जा रही हैं और ग्राहकों के मनपसंद फोन दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- TGT के 554 पदों पर शिक्षा विभाग ने शुरू की बैच वाइज भर्ती, शेड्यूल जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details